पुजारी ने की हिंदू देवी-देवता को नागरिकता देने की मांग, कहा- सताये गये अल्पसंख्यक से बुरी है भगवान की हालत

पुजारी ने की हिंदू देवी-देवता को नागरिकता देने की मांग, कहा- सताये गये अल्पसंख्यक से बुरी है भगवान की हालत

HYDERABAD: देश के कई राज्यों में लोग नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे हैं. कई लोगों को अपनी नागरिकता की चिंता सता रही है तो वहीं अब भगवान को भी नागरिकता देने की मांग की जा रही है. हैदराबाद के चिलकुर बालाजी मंदिर के मुख्य पुजारी रंगराजन ने भगवान को नागरिकता देने की मांग की है. पुजारी ने सीएए के तहत देवी-देवताओं को नागरिकता देने की मांग की है.


पुजारी रंगराजन ने भगवान को नागरिकता देने की मांग करते हुए कहा है कि भारत में ईश्वर की हालत परसिक्यूटेड माइनॉरिटी यानि सताए गये अल्पसंख्यकों से भी बुरी है, इसलिए देश में ईश्वर को नागरिकता देना जरूरी है. चिलकुर बालाजी मंदिर के मुख्य पुजारी रंगराजन मंदिरों से हो रहे बर्ताव को लेकर भी गुस्से में हैं. उन्होंने कहा कि वो सुप्रीम कोर्ट जाकर अब इस मामले में कोर्ट से सीएए कानून के तहत तिरुपति बालाजी, पदनाम स्वामी और सबरीमाला को नागरिकता देने की मांग करेंगे. 


पुजारी रंगराजन ने कहा कि मंदिरों में रहने वाले भगवान कोई मूर्ति भर नहीं है बल्कि उन्हें महाराजा की तरह रखा जाता है. जिस विधि से पूजा-पाठ होनी चाहिए सरकारों के चलते वैसा हो नहीं पा रहा है. इसीलिए भगवान को नागरिकता देने की जरूरत है. ताकि उनके भी अधिकार हो और उन अधिकारों की रक्षा की जा सके.