DESK : भारतीय रिजर्व बैंक ने यह स्वीकार किया है कि उसने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी समेत जानबुझ कर कर्ज नहीं चुकाने वाले 50 शीर्ष डिफाल्टर्स के 68,607 करोड़ रुपये के कर्ज माफ किए हैं. यह जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता साकेत गोखले द्वारा दायर किए गए आरटीआई के जवाब में सामने आया है.
50 शीर्ष विलफुल डिफाल्टर्स के16 फरवरी तक उनके ऋण की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी लेने के लिए आरटीआई कार्यकर्ता साकेत गोखले ने आरटीआई आवेदन दाखिल किया था. जिसके जवाब में आरबीआई ने कहा कि 68,607 करोड़ रुपये बकाया धनराशि 30 सितंबर, 2019 तक माफ कर दिया गया है. 50 शीर्ष विलफुल डिफाल्टर्स की इस सूची में चोकसी की भ्रष्टाचार में फंसी कंपनी गीतांजलि जेम्स लिमिटेड शीर्ष पर है, जिसके ऊपर 5,492 करोड़ रुपये की देनदारी है.
आरटीआई कार्यकर्ता गोखले ने कहा कि 'मैंने यह आरटीआई इसलिए दाखिल किया, क्योंकि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा पिछले बजट सत्र में संसद में 16 फरवरी, 2020 को पूछे गए इस तारांकित प्रश्न का जवाब देने से इंकार कर दिया था.' इस लिस्ट में आईटी, अवचंरचना, बिजली, स्वर्ण-डायमंड ज्वेलरी, फार्मा सहित अर्थव्यवस्था के विविध सेक्टरों में फैली हुई कई कंपनियां हैं.