BHAGLAPUR: बड़ी खबर भागलपुर से हैं जहां बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधी पुलिस को चैलेंज करते हुए हर दिन बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
ताजा मामला भागलपुर के पीरपैंती थाना इलाके के दियारा के परशुरामपुर गुरु टोला की है, जहां अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक की पहचान राकेश कुमार मंडल के रूप में की गई है.
बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधियों ने राकेश पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें उन्हें 3 गोली लग गई और मौके पर ही राकेश की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्यवाई की जा रही है.