ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय

भागलपुर विधायक अजीत शर्मा को जान का खतरा, सरकार को लिखा पत्र

1st Bihar Published by: Updated Sat, 24 Jul 2021 02:40:05 PM IST

भागलपुर विधायक अजीत शर्मा को जान का खतरा, सरकार को लिखा पत्र

- फ़ोटो

BHAGALPUR: कांग्रेस विधायक दल के नेता और भागलपुर विधायक अजीत शर्मा की जान को खतरा है। इस संबंध में उन्होंने एक पत्र जारी कर सरकार से सुरक्षा की मांग की है। अजीत शर्मा ने सरकार को लिखे पत्र में कहा है कि शराब माफिया के खिलाफ आवाज उठाने की वजह से वे उनके निशाने पर हैं। ऐसे में कभी भी उनके साथ बड़ी घटना घट सकती है। नगर विधायक अजीत शर्मा अपनी सुरक्षा में तैनात 3 बॉडीगार्ड के अलावे और बॉडीगार्ड दिए जाने की मांग की है। साथ ही हाउस गार्ड व एस्कार्ट दस्ता भी उपलब्ध कराने की मांग की है। 


नगर विधायक अजीत शर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे पत्र में कहा है कि वे विधानमंडल में कांग्रेस के नेता और प्रत्यायुक्त विधान समिति के सभापति भी हैं। ऐसे में उन्हें अक्सर राज्यभर का दौरा करना पड़ता है। पिछले कुछ दिनों से वे कई लोगों के निशाने पर हैं। 


भागलपुर विधायक अजीत शर्मा अक्सर शराब तस्‍करी का मुद्दा उठाते रहे हैं। उनका कहना है कि बिहार में शराबंदी केवल नाम का है। हर जगह शराब बेची जा रही है। इस संबंध में वे सीएम नीतीश को भी पत्र लिख चुके हैं। शराबबंदी कानून की समीक्षा करने का आग्रह भी उन्होंने सरकार से किया है।


कांग्रेस नेता अजीत शर्मा का कहना है कि पड़ोसी राज्‍यों से शराब की खेप आ रही है जिससे बिहार के राजस्‍व का नुकसान पहुंच रहा है। अक्सर शराब माफिया के खिलाफ वे आवाज उठाते रहे हैं जिसकी वजह से पिछले कुछ दिनों से वे कई लोगों के निशाने पर हैं। अजीत शर्मा ने अपने पत्र में सरकार से और सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है।  

भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि मैं तो शुरू से इसे लेकर आवाज उठा रहा हूं। माननीय मुख्यमंत्री जी को भी पता है कि हर कस्बे, गांव और शहर में शराब बिक रहा है। हर किसी को इस बात की जानकारी है। मैंने आवाज उठायी कि शराब बेचना चालू किजिए। शराब की कीमतों को दोगुनी और तीगुनी कर दिजिए। शराब से मिलने वाले राजस्व को बिहार के कल-कारखानों में लगाइए। शराब के धंधे में जुड़े लोग करोड़ों रुपये कमा रहे हैं और जिससे सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंच रहा है।  


शराब माफिया के खिलाफ लगातार आवाज बुलंद कर रहे हैं। ऐसे में शराब माफिया को भी लग रहा है कि विधायक जी लगातार इसे लेकर आवाज उठा रहे हैं कही शराब की बिक्री चालू ना करवा दें। सदन में भी मैंने आवाज उठाई थी। मुख्यमंत्री ने जवाब दिया कि कांग्रेस की सदस्यता में लिखा है कि शराब की सेवन ना करें।


मेरा कहना है कि शराब बिहार में बिक रहा है। शराब माफिया यह सोच रहे है कि अजीत शर्मा इसे लेकर लगातार आवाज उठा रहे हैं। इससे उनको करोड़ों का नुकसान हो सकता है। इसलिए मेरे खिलाफ शराब माफिया साजिश रच रहे हैं जिससे मेरी जान पर खतरा बना हुआ है। हकीकत यह है कि शराब और बालू माफिया सरकार के राजस्व को लूटने के काम कर रहे हैं। पदाधिकारी भी इनसे मिले हुए हैं। विधायकों की कमिटी बनाकर इसकी जांच कराई जाएं सच्चाई खुद सामने आ जाएगी। अजीत शर्मा ने कहा कि वे रुकेंगे नहीं इसे लेकर सदन में भी आवाज उठाएंगे।