BHAGALPUR: जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज फरार हो गया है. जिसके बाद हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि उसका दूसरा रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आया था. जिसके बाद से वह परेशान था.
16 दिन से भर्ती था हॉस्पिटल में
बताया जा रहा है कि भागने वाला कोरोना मरीज 16 दिन से हॉस्पिटल में भर्ती था. वह भागलपुर जिले के शाहकुंड इलाके का रहने वाला है. 24 मई को वह दिल्ली से वापस लौटा था. जिसके बाद उसको भागलपुर के अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास स्थित क्वॉरंटाइन सेंटर में रखा गया था. 28 मई को उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
तनाव में था मरीज
बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान उसकी दो बार फिर टेस्ट कराया गया था, लेकिन वह ठीक नहीं हो रहा था. दूसरी बार उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके कारण वह तनाव में रह रहा था. जिसके कारण वह कोरोना वार्ड से खिड़की तोड़कर फरार हो गया.जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. हॉस्पिटल प्रबंधन ने पुलिस से इसकी शिकायत दर्ज कराई है.