प्रेमिका की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका प्रेमी, फंदे से लटकर दी जान, अंतिम इच्छा जानकर रह जाएंगे दंग

प्रेमिका की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका प्रेमी, फंदे से लटकर दी जान, अंतिम इच्छा जानकर रह जाएंगे दंग

BHAGALPUR: भागलपुर के नाथनगर थाना इलाके के हजारी साह लेन का रहने वाला युवक अपनी प्रेमिका की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका और फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. 

मृतक की पहचान कारू साह के बेटे संजय कुमार के रुप में की गई है. बताया जाता है कि संजय का कई सालों से प्रेम प्रसंग एक लडकी के साथ चल रहा था. दोनों ने अपने घरवालों से शादी करने की बात कही, पर अलग जाति के होने के कारण लडकी के घरवालों ने शादी करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद लड़की ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली. 

गुरुवार की रात जब संजय ने प्रेमिका की मौत की खबर सुनी तो वह यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका और देर रात घर में अकेले पाकर पंखे से लटकर ख़ुदकुशी कर ली.  

घटना की सूचना मिलते ही नाथनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की तो मृतक के पॉकेट से सुसाइड नोट मिल. जिसमें मृतक ने अंतिम इच्छा लिखा है कि प्रेमिका के साथ उसकी एक फोटो फ्रेम में लगाकर याद किया जाए.