BHAGALPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर भागलपुर जिले से सामने आ रही है. जहां पुलिस के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है. आक्रोशित ग्रमीणों ने पुलिसवालों की जमकर पिटाई की है. उनके ऊपर आग का गोला फेंका गया है. इंस्पेक्टर और सर्किल अफसर समेत कई पुलिकर्मी जख्मी हो गए हैं. मौके पर भारी संख्या में पुलिसवालों को बुलाया गया है.
मामला भागलपुर जिले के नाथनगर थाना इलाके की है. जहां मुरापुर चौक के पास से नाथनगर थाना टीम के ऊपर हमला किया गया है. पुलिसवालों की जमकर पिटाई की गई है. उनके ऊपर उपद्रवियों ने आग का गोला भी फेंका है. कई पुलिसवालों के सिर भी फटने की बात सामने आ रही है. मोर्चा संभाले नाथनगर थाना के इंस्पेक्टर को गंभीर चोटें आई हैं.
आक्रोशित ग्रामीणों के हमले में इंस्पेक्टर और सर्किल अफसर समेत कई पुलिकर्मी जख्मी हो गए हैं. बताया जा रहा है कि भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के मुरापुर चौक के पास से नाथनगर थाना पुलिस पुराने मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया था. उसकी रिहाई को लेकर ग्रामीणों ने भागलपुर सुल्तानगंज मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मामले की सूचना मिलते ही जब नाथनगर थाना की टीम मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने उनके ऊपर हमला कर दिया. आग की लपटें पुलिस पर फेंक दिया और उनके ऊपर पथराव शुरू कर दिया. ग्रामीणों की ओर से किये गए हमले के बाद उन्हें कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस हमले में नाथनगर थाना इंस्पेक्टर सज्जाद हुसैन, नाथनगर अंचलाधिकारी राजेश कुमार चोटिल हुए और कई जवान भी घायल हो गए. पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है.