भागलपुर में मर्डर, अपराधियों ने ताबड़तोड़ 4 लोगों को मारी गोली, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा इलाका

भागलपुर में मर्डर, अपराधियों ने ताबड़तोड़ 4 लोगों को मारी गोली, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा इलाका

BHAGALPUR :  जिले के नवगछिया में अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने एक शख्स का मर्डर कर दिया है. घटनास्थल पर तक़रीबन सैकड़ों राउंड फायरिंग की गई है. तीन और लोगों को भी गोली लगने की बात सामने आई है. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा है. भागलपुर पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात भागलपुर जिले के नवगछिया इलाके की है. जहां इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के कमलाकुण्ड में बदमाशों ने 4 लोगों को गोली मार दी है. इस घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई है जबकि 3 अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक तक़रीबन आधा दर्जन की संख्या में आये अपराधियों ने लगभग 100 राउंड फायरिंग की, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई.


इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि 16 बीघा जमीन पर कब्जा जमाने को लेकर बदमाशों ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. गोलीबारी की इस घटना में दिगम्बर यादव के पुत्र सागर यादव को दो गोली लगी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरे पक्ष के नन्दकिशोर यादव, उनके बेटे सुमन यादव, राकेश यादव और कारेलाल यादव गोली लगने से घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है.


घटना के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला है. मामले की छानबीन की जा रही है. साथ ही उस इलाके में पुलिस मार्च कर रही है. फिलहाल स्थिति पुलिस के नियंत्रण में है.