भागलपुर में मंत्री रामनरायण मंडल को झेलनी पड़ी नाराजगी, आक्रोशित लोगों ने काफिला रोककर की नारेबाजी

भागलपुर में मंत्री रामनरायण मंडल को झेलनी पड़ी नाराजगी, आक्रोशित लोगों ने काफिला रोककर की नारेबाजी

BHAGALPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है भागलपुर से जहां भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामनरायण मंडल का काफिला रोककर आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी की है. भागलपुर महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन करने जा रहे मंत्री के काफिले को रास्ते में ही रोककर नाराज लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान अफरा-तफरी मच गई. हालांकि प्रशासन की और से पूरी तैयारी की गई थी. मंत्री की गाड़ी को जैसे-तैसे प्रदर्शनकारियों के बीच से निकाला गया. 


भागलपुर में लोग जाम की समस्या से जूझ रहे हैं. अवैध पार्किंग के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने जागरूक समाज मजबूत समाज के बैनर तले एकजुट होकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क से भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामनरायण मंडल का काफिला गुजर रहा था. प्रदर्शनकारियों ने काफिले को रोककर हंगामा शुरू कर दिया.


कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने मंत्री के काफिले को प्रदर्शनकारियों के बीच से निकाला. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि भागलपुर को जाम की समस्या से आजाद किया जाये. शहर में पार्किंग की व्यवस्था किये बिना पुलिस बाइक जब्त कर रही है. ये सही नहीं है. अतिक्रमण से भी शहर जूझ रहा है. प्रशासन को कोई सख्त कदम उठाना चाहिए.