BHAGALPUR : बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में भागलपुर जिले से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कुछ अपराधियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी है. मामला बाथ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां बडुवा नदी के पास एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है. बताया जा रहा है कि महिला के सर में दो गोली मारी गई है जिससे उसकी मौत हुई है.
फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं लग पाया है लेकिन घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं महिला की पहचान नहीं हो पाई है. इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बाथ थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि मृतका की कहीं और हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के ख्याल से सुनसान जगह पर लाकर उसे फेंक दिया गया है.
महिला की उम्र करीब 35 वर्ष के आसपास की बताई जा रही है. फिलहाल महिला की पहचान होने के बाद ही हत्या का खुलासा हो पाएगा. शव मिलने के बाद इलाके में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.