BHAGALPUR: नाबालिग लड़की घर से दूध लेने के लिए निकली हुई थी. इस दौरान रास्ते में उसका प्रेमी मिल गया. प्रेमी बातचीत करने के लिए सुनसान एरिया में ले गया. इस दौरान तीन युवकों ने देख लिया. फिर तीनों युवकों ने प्रेमी पर प्रेमिका के साथ संबंध बनाने का दबाव दिया और उसके बाद लड़की के साथ गैंगरेप किया. यह घटना भागलपुर जिले बबरगंज थाना क्षेत्र की है.
दो गिरफ्तार
इस घटना के बाद पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया और उसको जेल भेज दिया है. एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पीड़िता के बयान पर प्रेमी समेत 4 पर केस दर्ज किया गया है. गिरफ्तारी की डर से दो आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए है.
दोनों को बना लिया था बंधक
घटना के बारे में लड़की ने बताया कि फैजान से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसके बातों पर भरोसा करके ही सुनसान एरिया में बात करने चली गई. इस दौरान ही तीनों लड़के पहुंचे और दोनों को बंधक बना लिया और इस घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान वह शोर करती रही.लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. इस बीच एक आरोपी पानी लेने के लिए गया और दो उसके प्रेमी को बंधक बनाए थे. इस दौरान वह भाग निकली.