कोसी के उफान के कारण तेजी से हो रहा कटाव, चंद सेकेंड में नदी में समा गया स्कूल

कोसी के उफान के कारण तेजी से हो रहा कटाव, चंद सेकेंड में नदी में समा गया स्कूल

BHAGALPUR: कोसी का जलस्तर बढ़ने से कोसी उफान पर है. कई जगहों पर तेजी से कटाव हो रहा है. जिसके कारण नवगछिया में एक स्कूल चंद सेकेंड में ही ध्वस्त हो गया. 

बताया जा रहा है कि नवगछिया के बिहपुर प्रखंड की हरियो पंचायत के गोविंदपुर गांव में कोसी नदी का लगातार जलस्तर में वृद्धि हो रही है. जलस्तर बढ़ने से कटाव जारी है. कटाव के चपेट में आने से 106 परिवार समेत पूरा गांव विस्थापित हो चुका है. कटाव पीड़ित सभी परिवार हरियो कोसी बांध पर शरण लिए हुए है और मध्य विद्यालय का भवन कटाव  की चपेट में आने से विद्यालय का भवन के पिछले हिस्से कोसी में समा गया. 

अच्छी खबर है कि समय पर सभी कोई कटाव इलाके से दूर जा चुके थे. जिससे कोई जानमाल की नुकसान नहीं हुई. वही लोगों के मुताबिक हर साल इलाके में बाढ़ के चपेट में आने से सब कोई अपना आशियाना और अपनों को खो देते है. लेकिन ये सरकार समय रहते हुए फ्लड फाइटिंग का काम नही करती है और जब बाढ़ का समय आते ही जिला प्रशासन से लेकर सरकार की नींद तो खुलती है .लेकिन तबतक सभी अपना खो देते है.