1st Bihar Published by: Updated Thu, 25 Jun 2020 07:29:01 AM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: तेज रफ्तार ट्रक कंट्रोल से बाहर हो गया. वह झोपड़ी में जा घुसा. जिससे तीन बच्चों की मौत हो गई. घटना नवगछिया के जहान्वी चौक के पास की है.
सभी सो रहे थे
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ है. उस दौरान परिवार के सभी लोग झोपड़ी में सो रहे थे. इस दौरान ही ट्रक घुस गया. जिसमें सो रहे दो लड़कियां और एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि परिवार के बड़े सदस्य सुरक्षित बच गए.
विरोध में सड़क जाम
तीनों शव ट्रक के नीचे दबे हुए थे. क्रेन बुलाकर ट्रक को हटाया गया. जिसके बाद ग्रामीण तीनों शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके साथ ही जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. पीड़ित परिवार काफी गरीब हैं. तीन बच्चों के पिता चाय की दुकान चलाते हैं.