BHAGALPUR: एक सप्ताह के अंदर जेल के पांच कैदियों की मौत हो गई. मौत के बाद भी कैदियों का कोरोना टेस्ट नहीं कराया गया. जिसके कारण कैदियों के बीच हड़कंप मचा है. यह मामला भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा का है.
रविवार को भी कैदी की हुई मौत
इस जेल के एक और कैदी की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मौत हो गई. कोरोना से मौत की आशंका जताई जा रही है. जिसकी मौत हुई वह कैदी 77 साल का विश्वनाथ चौधरी था. वह वैशाली के पानपुर गांव का रहने वाला था. शनिवार को भी जेल के दो कैदियों की मौत हो गई थी. इन दोनों कैदियों का भी कोरोना टेस्ट नहीं कराया गया था. एक कैदी हिलसा के गोबरबीघा गांव के रहने वाला लाल किसुन गोप और वैशाली के मठहोई गांव के मो. मकसूद था.
किसी का नहीं हुआ पोस्टमार्टम
तीनों कैदियों के शव को फिलहाल रखा गया है. बताया जा रहा है कि तीनों का कोरोना टेस्ट अब कराया जाएगा. रिपोर्ट आने के बाद ही पोस्टमार्टम किया जाएगा. अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो पोस्टमार्टम नहीं होगा. फिलहाल जेल के कैदियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है कि जो कैदियों की मौत हो रही है उसका असली कारण क्या है. 13 और 16 जुलाई को भी दो कैदी की मौत गई थी.