BHAGALPUR : जिले में एक बड़ा नाव हादसा हुआ है. गंगा नदी में यात्रियों से भरी एक नाव पलट गई है. जिसपर कई लोग सवार थे. हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल है. कई लोगों के लापता होने की खबर सामने आ रही है. प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है.
मामला भागलपुर जिले के सुल्तानगंज का है. जहां उत्तरवाहिनी गंगा में नदी के बीच एक निर्माणाधीन पुल के पिलर से एक बड़ी नाव टकरा गई. जिसके बाद नाव पर सवार कई लोगों ने जान बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी. पिलर से टकराने से दो लोग घायल हो गए और एक दर्जन से ज्यादा लोग लापता हो गए.
इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के अगवानी गंगा घाट से करीब 70 लोग नाव पर सवार होकर भागलपुर जिले के सुल्तानगंज गंगा घाट आ रहे थे. अगुवानी गंगा घाट में पुल के पाया से टकराने से नाव पर अफरा तफरी मच गई. कई लोग नदी की धारा में कूद गए. कई लोगों को बचा लिया गया है. एक व्यक्ति की हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया है. एक अन्य यात्री की पैर टूट गई है.