BHAGALPUR : पूरे बिहार में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. हर रोज कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है, तो वहीं मरने वालों का भी आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है.
बिहार के भागलपुर में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. आम लोगों के साथ साथ कई बड़े अधिकारी भी तेजी से इसके चपेट में आ रहे हैं. डीएम, डीडीसी और एडीएम के बाद अब यहां के कमिश्नर भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं.
जिसके बाद उन्हें होम क्वारंटाइन में रखा गया है. लेकिन अब बताया जा रहा है कि उन्हें इलाज के लिए पटना भेजा जा सकता है. वहीं उनके संपर्क में आए लोगों का भी टेस्ट कराया जा रहा है. बता दें कि भागलपुर के डीएम प्रणव कुमार के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनता प्रभार एडीएम राजेश राजा को दिया. वे भी कोरोना से संक्रमित हो गए थेय इसके बाद डीडीसी और जिला शिक्षा पदाधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे.