PATNA: बिहार में एक तो कोरोना मरीजों का सही से इलाज नहीं हो रहा है. किसी तरह एक एक गंभीर मरीज को आईसीयू में भर्ती किया गया था, लेकिन मरीज के परिजनों ने डॉक्टरों के मना करने के बाद भी वह मरीज को जबरन आईसीयू से बाहर लाए. परिजनों ने कहा कि मरीज को खुले में ताजा हवा की जरूरत है. आईसीयू में दम घुट रहा है.
लापरवाही के कारण हुई मौत
इस मरीज के परिजनों की लापरवाही इतनी भारी पड़ी की मरीज की मौत हो गई. इस दौरान मरीज के परिजन पीपीई किट भी नहीं पहने हुए थे. यह मामला भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल का है.
इलाज में लापरवाही का आरोप
इसको लेकर मरीज के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया. कहा कि यहां पर सही से मरीज का इलाज नहीं हो रहा है. उसके बाहर निकालने के बाद परिजन कटिहार ले जाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन मरीज की मौत हो गई. यह मामला 19 जुलाई का है. लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद अब मामला सामने आया है. एक वीडियो बनाकर डॉक्टरों ने आरोप लगाया है कि मरीज को आईसीयू बेड और ऑक्सीजन ट्रॉली के साथ ही खींच लाया गया. इस दौरान किसी ने मास्क नहीं पहना था. इसको लेकर डॉक्टरों ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराया है. डॉक्टरों ने आरोप लगाया है कि मना करने पर मरीज के परिजन धमकी दे रहे थे.