BHAGALPUR : भागलपुर में बेखौफ अपराधियों ने सरेबाजार बमबाजी की। अपराधियों ने बाजार से गुजर रहे ऑटो रिक्शा पर बम फेंक दिया।अचानक हुई इस बमबाजी में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही भागलपुर के सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ,सिटी डीएसपी समेत कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है। अपराधियों के धर-पकड़ के लिए छापेमारी तेज कर दी गयी है।
घटना कर बाबत बताया जा रहा है कि मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मारुचक के पास दो स्कूटी सवार और ऑटो चालक में बीच सड़क पर आगे पीछे करने में कुछ कहासुनी हुई और विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ देर में ही स्कूटी सवार ने अपने साथी के साथ आकर अचानक ऑटो पर बमबाजी कर दिया।
वारदात में ऑटो चालक बंटी , छोटू कुमार, राहुल , विक्रम ठाकुर ,राहुल कुमार औऱ श्रवण कुमार घायल हुए हैं। सभी घायलों को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना के बाद मौके पर कैंप कर रही है।