1st Bihar Published by: Updated Mon, 13 Jul 2020 12:11:12 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : बिहार पुलिस ने फरार चल रहे अपराधियों को सरेंडर करवाने का एक अनोखा तरीका निकाला है. अब जो भी अपराधी लंबे समय से फरार चल रहे हैं, उनके घर पुलिस बैंड-बाजा के साथ बाराती बनकर पहुंच रही है.
ताजा मामला भागलपुर के बबरगंज थाना इलाके के महेशपुर के मड़वा गांव का है. जहां पुलिस कई सालों से फरार चल रहे एक अपराधी चंदन यादव के घर बैंड-बाजे बारात लेकर इश्तिहार चस्पा करने पहुंची. जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बैंड-बाजा के साथ पुलिस को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. भागलपुर पुलिस बैंड बाजे के साथ चंदन यादव के घर पर पहुंची थी और इश्तिहार चस्पा करने के बाद परिवार वालों से चंदन को जल्द सरेंडर करने के लिए भी कहा.इसके साथ ही पुलिस ने कहा कि अगर चंदन ने सरेंडर नहीं किया तो अब घर की कुर्की की जाएगी.