BHAGALPUR : भागलपुर में एक गुरुजी को छात्रा से अश्लील बात करना महंगा पड़ा. छात्रा ने गुरुजी की हरकत अपने घर वालों और साथ में पढ़ने वाले स्टूडेंट को बता दी, जिसके बाद सबने शनिवार को कोचिंग संस्थान में हमला बोल दिया और जमकर हंगामा, तोड़फोड़ करते हुए आरोपी शिक्षक की धुनाई कर दी.
बताया जाता है कि भागलपुर के साहेबगंज चौक पर राज ट्रिक कोचिंग संस्थान के संचालक राजदीप यादव ने नशे में धुत्त होकर अपनी ही कोचिंग में पढ़ने वाली छात्रा को फेसबुक कई अश्लील मैसेज किए. जिसकी शिकायत छात्रा ने अपने परिजनों और साथ में पढ़ने वाले स्टूडेंट से की, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने शिक्षक की जमकर धुनाई कर दी.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने शिक्षक के कमरे से खाली शराब की एक बोतल भी बरामद की है. थाना प्रभारी ने बताया कि छात्रा ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है, वहीं आरोपी शिक्षक का कहना है कि किसी ने उसके फेसबुक अकाउंट को हैक कर छात्रा को अश्लील मैसेज किया है.