BHAGALPUR: अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वह दिनदहाड़े पुलिस से हथियार छीनने की कोशिश कर रहे है. भागलपुर में ही आज अपराधियों ने होमगार्ड जवान के मुंह लाल मिर्च का पाउडर फेंक दिया और हथियार लेकर भागने की कोशिश करने लगे. घटना भागलपुर के नवगछिया के मकंदपुर चौक के पास की है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बुधवार की अहले सुबह चार बजे एक मोटरसाइकिल पर तीन नकाबपोश अपराधी ने होमगार्ड तैनात जवान कारेलाल मंडल का हथियार छीनने का प्रयास किया. वही, होमगार्ड के जवान ने बताया कि तीनों नकाबपोश अपराधी रंगरा की तरफ से आए थे.
जवान ने बताया कि पास आने पर अपराधियों ने गोसाईगांव जाने का रास्ता पूछा वह किधर से है. मैं बता ही रहा था उसी समय आंख में मिर्च का पाउडर डाल दिया और मुझसे हथियार छीनने लगे. वही शोरगुल करने पर अन्य जवान भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान अपराधी बाइक से फरार हो गए.