1st Bihar Published by: SUSHIL Updated Wed, 24 Mar 2021 07:53:06 AM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : भागलपुर के जगदीशपुर थाना इलाके में बम फटने से 3 बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए. गंभीर रुप से घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी की हालत गंभीर बनी हुई हैम.
पूरा मामला जगदीशपुर थाना इलाके के चांदपुर पंचायत के अंतर्गत सलेमपुर के बलुआबाडी गांव की है. जहां मोहम्मद शकील के घर के पीछे एक अर्ध निर्मित घर में पुआल के नीचे छुपा कर रखा गया बम अचानक ब्लास्ट कर गया. इस धमाके में मोहम्मद शकील की 8 साल की बेटी नविला, 3 साल की बेटी मारया और 5 साल की जोया गंभीर रुप से घायल हो गई.
बताया जा रहा है कि कि सभी बच्चे खेल रहे थे, तभी अचानक पैर पुआल पर पड़ा और तेज आवाज के साथ बम विस्फोट हो गया. जिसके कारण वह सभी बुरी तरह घायल हो गए. धमाके की आवाज सुनकरजब घरवाले मौके पर पहुंचे तो सभी बच्चे तड़प रहे थे. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना जगदीशपुर पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन करने में जुट गई और सभी बच्ची को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा गया. जगदीशपुर पुलिस को शक है कि पुआल के नीचे और भी बम हो सकता है इसके लिए बम स्क्वायड टीम को सूचना दी गई है. खबर लिखे जाने तक जगदीशपुर पुलिस बम स्क्वायड टीम आने का इंतजार कर रही थी. बम अर्ध निर्मित मकान में किसने रखा है इसकी भी छानबीन की जा रही है.