भागलपुर में 15 लाख की लूट, कपड़ा कारोबारी को अपराधियों ने बनाया निशाना

भागलपुर में 15 लाख की लूट, कपड़ा कारोबारी को अपराधियों ने बनाया निशाना

BHAGALPUR :  बिहार में इन दिनों अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. इस वक्त एक ताजा खबर भागलपुर जिले से सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. नवगछिया में अपराधी 15 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए हैं. मामला सामने आने के बाद पुलिस इस घटना की छानबीन में जुट गई है.


घटना भागलपुर जिले के नवगछिया की है, जहां झंडापुर बाजार में एक कपड़ा कारोबारी से 15 लाख रुपये की लूट हुई है. कपड़ा कारोबारी के घर पर बदमाशों ने लूटपाट करते हुए 15 लाख रुपया नकद के साथ-साथ ज्वेलरी भी लूट लिया. 


पीड़िता पकड़ा कारोबारी विनोद जैन ने बताया कि उनकी 62 वर्षीय पत्नी वंदना जैन कैंसर से पीड़ित हैं, पत्नी के इलाज के लिए उन्होंने 4 कट्ठा जमीन बेच कर घर में रकम को रखा था. थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार शनिवार की रात एक बदमाश वेंटिलेटर के सहारे कमरे में घुस गया और फिर चुपके से अंदर से कुंडी को खोल दिया. इसके बाद सारे बदमाश अंदर आ गए और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. 


थाना प्रभारी मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि पीड़ित के द्वारा 6 बदमाशों के होने की बात कही जा रही है.  फिलहाल मामले को दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.