भागलपुर के दियारा इलाके में 50 राउंड फायरिंग, किसानों ने भागकर बचाई अपनी जान

भागलपुर के दियारा इलाके में 50 राउंड फायरिंग, किसानों ने भागकर बचाई अपनी जान

BHAGALPUR: भागलपुर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां अंधाधुंध फायरिंग से मेघाजन दियारा इलाका गूंज उठा। अपराधियों के तांडव से इलाके में दहशत मच गया। अपराधियों की डर से खेत में काम कर रहे किसानों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। 


कोई खेत में लेट गया तो कोई नाव पर सवार होकर वहां से भागे। अपराधियों ने इस दौरान 30 राउंड से ज्यादा फायरिंग की। इस दौरान मक्का के खेत में काम कर रहे किसानों के बीच अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जीरोमाइल पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। हालांकि घटनास्थल से एक भी खोखा बरामद नहीं हुआ है। 


ग्रामीणों ने बताया कि जब वे अपने खेत में काम कर रहे थे तभी दो नाव पर सवार होकर दो दर्जन हथियारबंद अपराधी पहुंचे और किसानों को गाली-गलौज करते हुए गोली चलाने लगे। ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद किसान किसी तरह वहां से भागे और अपनी जान बचायी। बताया जाता है कि जमीन और फसल पर कब्जा करने के मकसद से अपराधी आए हुए थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। इस घटना से दियारा इलाके में दहशत का माहौल है। किसान काफी डरे सहमे हैं और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.