BHAGALPUR: विवादों में रहने वाले भागलपुर के जेडीयू विधायक ने एक बार फिर सरेआम गुंडागर्दी की है. अपने समर्थकों और गार्डों के साथ जमीन पर कब्जा करने के लिए गए. जमीन के मालिक ने जब कब्जा हटाने से इंकार किया तो माननीय सारी मर्यादों को ताक पर रख गालियों की बौछार कर दी. यही नहीं धमकी भी दे डाली. जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
करोड़ों की जमीन पर करना चाहते हैं कब्जा
गोपाल मंडल पर भागलपुर के जेल रोड की एक कीमती जमीन पर कथित तौर पर कब्जा करने का आरोप लगा है. लेकिन इसके बाद भी पुलिस की कुछ नहीं कर रही है. जमीन के मालिक ने 31 अगस्त को जमीन के कथित मालिक जय प्रकाश यादव ने तिलकामांझी थाने में आवेदन देकर विधायक की गुंडागर्दी की शिकायत की थी. लेकिन पुलिस इस मामले को दबाए हुए है.
वीडियो वायरल
विधायक गोपाल मंडल की गुंडागर्दी का एक वीडियो वायरल हो गया है. इससे गोपाल मंडल जेल रोड स्थित जमीन पर सरकारी बॉडीगार्ड और समर्थकों के साथ कब्जा करने गए थे. विधायक ने जमीन मालिक प्रशांत को धमकाया. इस दौरान एक शख्स वीडियो बनाने लगा तो उसे थप्पड़ मार दिया. इसके बारे में जमीन के मालिक के बेटे ने बेटे प्रशांत का कहना है कि 1982 में इस जमीन की रजिस्ट्री ली थी. इसके बाद 2017 में पता चला कि सर्वे में गलत तरीके से जमीन में विपक्षी सुजीत साह वगैरह का नाम चढ़ गया है. इसके खिलाफ विपक्षियों पर एक दीवानी वाद कोर्ट में दायर किया है, जो फिलहाल लंबित है. इस बीच सुजीत ने विधायक के बेटे आशीष कुमार के नाम से कर दिया. अब विधायक कब्जा करना चाहते हैं. बता दें कि विधायक पर कई जमीन कब्जा करने का आरोप लग चुका है. वह सरकारी जमीन को भी कब्जा कर लेते हैं. बरारी में हाउसिंग बोर्ड की डेढ़ एकड़ जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा था. विधायक ने हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर कब्जा कर घर और गोशाला बना लिया था. फर्स्ट बिहार वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. हमने गोपाल मंडल से संपर्क कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया है लेकिन उनके कांटेक्ट नंबर पर बात नहीं हो पाई.