भ्रष्टाचार के आरोप में भागलपुर के ADJ सस्पेंड, पटना HC ने दिया आदेश

भ्रष्टाचार के आरोप में भागलपुर के ADJ सस्पेंड, पटना HC ने दिया आदेश

DESK: भ्रष्टाचार के आरोप में भागलपुर के एडिशनल सेशन जज-7 विनय कुमार मिश्रा सस्पेंड कर दिये गये हैं. पटना हाईकोर्ट प्रशासन ने भागलपुर के ADJ को सस्पेंड किया है. विनय कुमार मिश्रा के निलंबन का आदेश शुक्रवार दोपहर के बाद भागलपुर कोर्ट पहुंचा. पटना हाईकोर्ट का आदेश मिलने के बाद सेशन जज अपने कोर्ट से उठकर चैंबर में चले गये. जिसके बाद उन्हें हाईकोर्ट के आदेश के बारे में जानकारी दी गई. सस्पेंड किये जाने के बाद ADJ विनय कुमार मिश्रा कोर्ट के कामकाज से अलग हो गए. जिसके बाद ADJ-5 को कोर्ट का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. दरअसल भागलपुर के इंस्पेक्टिंग जज जस्टिस संजय कुमार की रिपोर्ट पर हाईकोर्ट ने ADJ के निलंबन पर फैसला लिया. रजिस्ट्रार जनरल ने निलंबन का आदेश जारी करते हुए उनसे 15 दिनों में स्पष्टीकरण भी मांगा है. बताया जा रहा है कि एडीजे का एक वीडियो 22 अगस्त को वायरल हुआ था, जिसमें वह किसी से लेनदेन की बात करते पाये गये थे. वायरल वीडियो को आधार बनाकर एडीजे-7 के खिलाफ भागलपुर के लोहापट्टी निवासी व्यवसायी दीपक कुमार साह ने हाईकोर्ट के इंस्पेक्टिंग जज से शिकायत की थी. इस शिकायत को स्टैंडिंग कमेटी में रखा गया था. शिकायत के साथ उन्होंने पेन ड्राइव में स्टिंग वीडियो के साथ शपथ पत्र भी सौंपा था. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की गई.