BGT 2024 : : बल्लेबाजों के लिए खतरनाक है गाबा का 'ग्रीन टॉप' विकेट, सामने आया पहला फोटो

BGT 2024 : : बल्लेबाजों के लिए खतरनाक है गाबा का 'ग्रीन टॉप' विकेट, सामने आया पहला फोटो

DESK : वहीं, तीसरे टेस्ट मैच में गाबा की पिच को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म है। ऐसा कहा जा रहा है कि यहां की पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल हो सकती है और इसकी पूरी संभावना दिख रही है। पिच से तेज गेंदबाजों को पेस और बाउंस मिलेगा। यानी बल्लेबाजों की शामत आनी तय है। शुरुआती दिन तो यहां पर गेंदबाजों का ही बोलबाला रहेगा। जो भी टीम यहां टॉस जीतेगी, शायद वो पहले गेंदबाजी करेगी। वैसे भी दोनों ही टीमों में धुरंधर तेज गेंदबाजों की कमी नहीं है। 


अब गाबा टेस्ट में जिस पिच पर भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच होना है, उसकी तस्वीरें सामने आई है।  इसे देखकर तो ऐसा लगता है कि पिच तेज गेंदबाजों के ही मुफीद होगी. विकेट काफी हरा-भरा दिख रहा है और इस पर लगातार रोलिंग की जा रही है।  ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट पहले ही से ग्रीन टॉप पर विकेट बनवाने के मूड में था, ताकि सीरीज में बढ़त ली जा सके। हालांकि ये फैसला बैकफायर भी कर सकता है क्योंकि भारतीय तेज गेंदबाजी यूनिट ऑस्ट्रेलिया से कमतर नहीं है। 


गौरतलब हो कि 2020-21 के जब भारत ने इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ा था। तब ऑस्ट्रेल‍िया को इस मैदान पर भारत से हार के कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से हाथ धोना पड़ा था। उस मैच से पहले मेजबान टीम 1988 से गाबा में अपराजित थी। पिछली गर्मियों में भी उसे इस मैदान पर वेस्टइंडीज के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था।