Road Accident In Bihar: तेज रफ़्तार का कहर ! बस ने दो लोगों को कुचला, मौके पर हुई मौत budget 2025 : सिर्फ 12 ही नहीं बल्कि उससे अधिक सालाना आय वालों को भी इनकम टैक्स में बंपर फायदा, जानिए क्या है नया बदलाव budget 2025 : 12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं, बजट में केंद्र सरकार का सबसे बड़ा ऐलान budget 2025 : मोबाइल, LED टीवी, कपड़ा और ईवी होंगी सस्ती, जानिए क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा? Swiggy, Zomato जैसी कंपनियों के लिए काम करने वालों के लिए खास ऐलान, भारत सरकार ने पेश किया नया स्कीम budget 2025: ST/SC के लिए मोदी सरकार ने खोला पिटारा, लाखों महिलाओं को मिलेगा 2 करोड़ रुपए तक का फायदा budget 2025 : फूड टेक्नोलॉजी संस्थान, माखाना बोर्ड और IIT कॉलेज, जानिए बिहार को बजट में क्या-क्या मिला Budget 2025 : निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू, विपक्ष का लोकसभा में हंगामा BIHAR CRIME : हत्या के बाद अपराधी ने ऐसी जगह फेंकी लाश की 2 जिलों की सीमा पर हो गया विवाद, राजस्व कर्मियों को बुलाकर जमीन की गई मापी budget 2025 : नीतीश सरकार ने केंद्र से मांगा है 1.5 लाख करोड़ रुपये का बजट, जानिए कौन सी मांग हो सकती है मंजूर
12-Jun-2022 09:59 AM
PATNA: बिहार के हाइ प्रोफाइल बेउर जेल से फोन कर पटना के चूड़ी मार्केट व्यवसायी सुनील कुमार से रंगदारी मांगने के बाद वसूली करने गए एक और आरोपित को कदमकुआं थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजेश गोलीकांड और शराब तस्करी मामले में पहले भी जेल जा चुका है। शुक्रवार दोपहर एसएसपी डा. मानवजीत सिंह ढिल्लों ने राजेश से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान राजेश ने शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है। वहीं, रंगदारी वसूलने वाले आरोपित राहुल की तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
उसकी पहचान मछुआटोली निवासी राजेश सहनी के रूप में की गई है। बेउर जेल में बंद हत्याकांड के आरोपित भवानी तिवारी ने फोन कर चूड़ी मार्केट स्थित केसर इंटरप्राइजेज के मालिक सुनील कुमार से 25 हजार रुपये महीना रंगदारी के रूप में मांगी। जब उन्होंने रंगदारी देने से इंकार किया तो बीते 6 जून को राजेश सहनी, दीपक उर्फ चमरू राय और राहुल रकम वसूली करने गए थे। तब भवानी ने दीपक को काल कर व्यवसायी को जान से मरने की धमकी दी थी। अगले दिन व्यवसायी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद बेउर जेल के अंदर भवानी के वार्ड में खोजबीन की गई, जिसके बाद वारदात में प्रयुक्त मोबाइल जब्त किया। साथ ही दीपक उर्फ चमरू राय को भी गिरफ्तार कर लिया है।
भवानी को रिमांड पर लेकर की जाएगी पूछताछ
वहीं, राजेश की गिरफ्तारी होने के बाद अब तीसरे आरोपित राहुल की खोजबीन की जा रही है। बताया जाता है की वह भवानी के गिरोह में हाल ही में शामिल हुआ है। राजेश और चमरू उसी की बाइक से रंगदारी वसूलने गए थे। एसएसपी ने बताया कि भवानी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस को मिली उसकी आडियो क्लिप में वह कह रहा है कि उसे ढाई लाख रुपये रंगदारी मिलती है। पुलिस इस बात की जानकारी जुटा रही है कि अब तब उसने कितने व्यवसायियों से रंगदारी मांग चूका है। और उसके गिरोह में कौन-कौन शामिल हैं। वहीं, उसके साथ जेल में बंद राहुल का नाम भी जांच के बाद प्राथमिकी में शामिल कर लिया गया है।