बेऊर जेल से मांगी जा रही रंगदारी, केसर इंटरप्राइजेज के मालिक से मांगे 25 हजार रुपए

1st Bihar Published by: Updated Sun, 12 Jun 2022 09:59:26 AM IST

बेऊर जेल से मांगी जा रही रंगदारी, केसर इंटरप्राइजेज के मालिक से मांगे 25 हजार रुपए

- फ़ोटो

PATNA: बिहार के हाइ प्रोफाइल बेउर जेल से फोन कर पटना के चूड़ी मार्केट व्यवसायी सुनील कुमार से रंगदारी मांगने के बाद वसूली करने गए एक और आरोपित को कदमकुआं थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजेश गोलीकांड और शराब तस्करी मामले में पहले भी जेल जा चुका है। शुक्रवार दोपहर एसएसपी डा. मानवजीत सिंह ढिल्लों ने राजेश से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान राजेश ने शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है। वहीं, रंगदारी वसूलने वाले आरोपित राहुल की तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। 


उसकी पहचान मछुआटोली निवासी राजेश सहनी के रूप में की गई है। बेउर जेल में बंद हत्याकांड के आरोपित भवानी तिवारी ने फोन कर चूड़ी मार्केट स्थित केसर इंटरप्राइजेज के मालिक सुनील कुमार से 25 हजार रुपये महीना रंगदारी के रूप में मांगी। जब उन्होंने रंगदारी देने से इंकार किया तो बीते 6 जून को राजेश सहनी, दीपक उर्फ चमरू राय और राहुल रकम वसूली करने गए थे। तब भवानी ने दीपक को काल कर व्यवसायी को जान से मरने की धमकी दी थी। अगले दिन व्यवसायी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद बेउर जेल के अंदर भवानी के वार्ड में खोजबीन की गई, जिसके बाद वारदात में प्रयुक्त मोबाइल जब्त किया। साथ ही दीपक उर्फ चमरू राय को भी गिरफ्तार कर लिया है। 


भवानी को रिमांड पर लेकर की जाएगी पूछताछ 

वहीं, राजेश की गिरफ्तारी होने के बाद अब तीसरे आरोपित राहुल की खोजबीन की जा रही है। बताया जाता है की वह भवानी के गिरोह में हाल ही में शामिल हुआ है। राजेश और चमरू उसी की बाइक से रंगदारी वसूलने गए थे। एसएसपी ने बताया कि भवानी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस को मिली उसकी आडियो क्लिप में वह कह रहा है कि उसे ढाई लाख रुपये रंगदारी मिलती है। पुलिस इस बात की जानकारी जुटा रही है कि अब तब उसने कितने व्यवसायियों से रंगदारी मांग चूका है। और उसके गिरोह में कौन-कौन शामिल हैं। वहीं, उसके साथ जेल में बंद राहुल का नाम भी जांच के बाद प्राथमिकी में शामिल कर लिया गया है।