PATNA: लॉकडाउन में आर्थिक संकट का सामना कर रहे बिहार के मजदूर लगातार पलायन कर रहे हैं. बेतिया से एक बस में 125 मजदूर सवार होकर दिल्ली कमाने जा रहे थे, लेकिन यूपी के कन्नौज के पास बस पलट गई. जिसमें 30 से अधिक मजदूर घायल हो गए हैं. सभी घायलों को स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
हादसे के दौरान बस में लगी आग
बस पलटने के साथ-साथ बस में आग लग गई. जिससे और अफरातफरी मच गई. किसी तरह से मजदूर बस से निकले. आसपास के लोगों ने भी मजदूरों को निकालने में मदद की और घायलों को हॉस्पिटल भेजा. हादसे के बाद ड्राइवर और खलासी फरार हो गए.
ड्राइवर नशे में चला रहा था बस
बस के यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर ढाबे पर बस को रोका. वहां पर खाना खाने के दौरान ही शराब पीने लगा. इस दौरान यात्रियों ने उसको मना भी किया, लेकिन ड्राइवर और खलासी शराब पीते रहे है. ढाबा से जैसे ही बस लेकर चला कि रसूलपुर गांव के सामने डिवाइडर से बस करीब 70 मीटर तक डिवाइडर से रगड़ती चली गई. जिससे बस में आग लग गया. कई मजदूर बस से कूदकर जान बचाई. बता दें कि बिहार के मजदूर कमाने के लिए रोज बसों से कई राज्यों में जा रहे थे. इस दौरान बस हादसा का शिकार हो रहे हैं. बिहार में लॉकडाउन के दौरान करीब 25 लाख से अधिक प्रवासी मजदूर बिहार आए हैं. लेकिन आर्थिक संकट के कारण वह अब काम की तलाश में फिर जा रहे हैं.