बेतिया में हथियार के बल पर लूट, बाइक और कीमती मोबाइल लूटकर अपराधी फरार

बेतिया में हथियार के बल पर लूट, बाइक और कीमती मोबाइल लूटकर अपराधी फरार

BETTIAH :  पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में हथियार के बल पर अपराधियों ने लूट की एक घटना को अंजाम दिया है. अपराधी बाइक लूटकर फरार हो गए हैं. मामला सामने आने के बाद पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना बेतिया के चनपटिया मुख्य मार्ग की है, जहां पकड़ीहार के पास अपराधियों ने हथियार के बल पर चावल चूड़ा कारोबारी उदय प्रसाद की बाइक और मोबाइल छीन ली. घटना के समय उदय बाइक से कुमारबाग औद्योगिक क्षेत्र स्थित चावल चूड़ा मिल से अपने घर लौरिया के सुगरछाप जा रहे थे. तभी रास्ते में पकड़ीहार के अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर उदय को रोक लिया. उनमें से एक अपराधी ने उदय के कनपटी पर हथियार सटा जबरन बाइक से उतार दिया. उसके बाद तीनों अपराधी उदय की बाइक एवं मोबाइल लेकर फरार हो गए. 


अपराधियों के जाने के बाद उदय पैदल कुमार बाग ओपी पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी. ओपी में उदय को कहा गया कि घटना चनपटिया थाना क्षेत्र में घटी है इसलिए वे वहां जाएं. उदय चनपटिया थाना पहुंचे तो वहां भी उन्हें संतोषप्रद जबाब नहीं मिला. सीमा के विवाद में ही रात गुजर गई. रविवार को करीब दस बजे कुमारबाग ओपी में उदय का बयान लिया गया और तब घटना की एफआईआर दर्ज की गई.