1st Bihar Published by: Updated Fri, 19 Mar 2021 08:22:50 AM IST
- फ़ोटो
WEST CHAMPARAN : बिहार में अपराधियों में पुलिस का कोई डर नहीं है. सरकार और पुलिस के क्राइम कंट्रोल के दावे को ठेंगा दिखाते हुए अपराधी हर दिन बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस उन्हें रोकने में असफल हो जा रही है.
ताजा मामला बिहार के बेतिया के चनपटिया नगर के वार्ड संख्या 6 की है. जहां अपराधियों ने एक शख्स की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी और शव को बगीचे में फेंक दिया.
मृतक युवक की पहचान शंकर प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार के रुप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अनिल खोमचे में सामान बेचने का काम करता था.
अनिल के भाई ने बताया कि वह गुरुवार की शाम 5 बजे घर से बाहर गया था, लेकिन लौट कर वापस नहीं आया. शुक्रवार की सुबह किसी परिचत ने घर वालों को फोन कर उसकी हत्या की बात बताई. परिजन जब बगीचे में पहुंचे तो देखा कि अनिल का शव खून से सना हुआ है. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.