DESK : एक महिला को अपनी ही बेटी की हत्या करवाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना ओडिशा के बालासोर जिले की बताई जा रही है जहां एक 58 वर्षीय महिला ने अपनी ही बेटी की हत्या करवा दी. जानकारी के अनुसार उसने हत्यारे को 50 हजार रुपये की सुपारी दी थी. पुलिस ने मां के साथ-साथ हत्यारे को भी गिरफ्तार कर लिया है.
मृतका का नाम 36 वर्षीय शिबानी नायक बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक शिबानी शराब के व्यापार में लगी हुई थी जिस वजह से मां-बेटी में अक्सर अनबन हुआ करता था. बालासोर पुलिस के अनुसार मां ने अपनी बेटी को समझाने की सारी कोशिश कर लीं और असफल रही तो उसने प्रमोद जेना नाम के अपराधी से अपनी बेटी को मरवाने के लिए संपर्क किया और 50 हजार रुपए में डील पक्की हो गई.
आरोपी मां ने इस काम के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर को 8 हजार रुपए एडवांस भी दिए थे. पुलिस ने बताया कि नगराम गांव के एक पुल के नीचे से शिबानी की बॉडी मिली. शिबानी की हत्या पत्थरों से मार-मारकर की गई थी. पुलिस की जांच के अनुसार जेना शिबानी को जानता था, जो शादीशुदा थी लेकिन अपने माता-पिता के घर रह रही थी. घटना के दिन कुछ काम के बहाने प्रमोद जेना, शिबानी को एक सुनसान जगह ले गया और दो लोगों की मदद से उसे पत्थर से मार-मारकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने प्रमोद जेना को तो गिरफ्तार कर लिया है लेकिन बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं.