PATNA : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का परिवार राजनीति में अपना दायरा बढ़ाते जा रहा है। पहले बेटे संतोष मांझी की राजनीति में एंट्री हुई। संतोष मांझी एमएलसी बने और अब नीतीश सरकार में मंत्री हैं। जीतन राम मांझी में अपने दामाद को भी राजनीति में उतारा और अब उनकी बहू दीपा मानसी की राजनीति में एंट्री हो गई है। दरअसल नीतीश कैबिनेट के मंत्री और जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी की पत्नी दीपा संतोष मांझी अब राजनीति में सक्रिय होती नजर आ रही हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मानसी की एंट्री लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को जवाब देने के साथ हुई। रोहिणी आचार्य इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं और वह एनडीए नेताओं पर लगातार निशाना साध रही हैं। दीपा संतोष मांझी अब अपने ट्विटर अकाउंट से रोहिणी आचार्य को जवाब दिया है। पहली बार ट्विटर पर पॉलिटिकली एक्टिव होने वाली दीपा संतोष मांझी ने रोहिणी आचार्य से उनकी भाभी ऐश्वर्या को लेकर सवाल पूछा है लालू प्रसाद यादव की बड़ी बहू को लेकर उनकी बेटी को दीपा संतोष मांझी ने घेरा है।
जीतन राम मांजी की बहू दीपा मानसी ने ट्विटर पर लिखा कि "बिहार में एक और बेटी इंसाफ मांग रही है जिसकी जिन्दगी लालू परिवार ने बर्बाद कर दी। क्या गलती थी ऐश्वर्या की जो तुम सब ने मिलकर उसे जलील किया, मारा पीटा? जब अपने घर शीशे के बने हों तो दूसरों के घर पर पत्थर नहीं मारा करतें।
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी भले ही राजनीतिक तौर पर सक्रिय हो गई हो भले ही रोहिणी आचार्य को जवाब देने के लिए एनडीए को एक नया चेहरा मिल गया हो लेकिन खुद जीतन राम मांझी की पार्टी के नेताओं को दीपा मांझी की एंट्री से बड़ा झटका लग सकता है। मांझी ने अब तक अपने परिवार के लिए सियासत में सब कुछ किया है और अब हम के ऐसे नेताओं को झटका लग सकता है जो अब तक इस उम्मीद में पार्टी का झंडा उठाए हुए हैं कि उन्हें देर सवेर मांझी कहीं एडजस्ट करेंगे लेकिन अब मांझी की वेटिंग लिस्ट में उनकी बहू सबसे ऊपर आ सकती हैं।