बेलट्रॉन में कोरोना का कहर, 10 लोग मिले पॉजिटिव, कर्मचारियों में दहशत

बेलट्रॉन में कोरोना का कहर, 10 लोग मिले पॉजिटिव, कर्मचारियों में दहशत

PATNA : पटना में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है.  पटना जिला प्रशासन की नींद कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही संख्या को लेकर उड़ी हुई है. जिला प्रशासन ने फिलहाल 16 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन का ऐलान कर रखा है. लेकिन संक्रमण के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं.

ताजा मामला पटना के बेलट्रॉन से सामने आ रहा है, जहां 10 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद से कर्मचारियों में दहशत का माहौल है. लेकिन इसके बाद भी ऑफिस को सील नहीं किया गया है. सभी कर्मचारियों को हर दिन ऑफिस बुलाया जा रहा है. 

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सोमवार को बेलट्रॉन के 10 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद से हड़कंप मच गया है. वहां काम करने वाले कर्मचारी डरे हुए हैं. सभी को अपनी चिंता सता रही है. मंगलवार को ऑफिस में सेनेटाइजेशन का काम कराया गया है.