बेल्ट्रान अभ्यर्थियों का पटना में हंगामा, ज्वाइनिंग में देरी से हैं नाराज़

1st Bihar Published by: ASMIT Updated Fri, 08 Jan 2021 12:07:04 PM IST

बेल्ट्रान अभ्यर्थियों का पटना में हंगामा, ज्वाइनिंग में देरी से हैं नाराज़

- फ़ोटो

PATNA : राजधानी पटना से इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है, बेल्ट्रोन की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों ने हंगामा किया है. बेल्ट्रान भवन के बाहर सैकड़ों की तादाद में इकट्ठा हुए छात्र-छात्राओं ने हंगामा किया है.

बता दें कि बेल्ट्रॉन के द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर के पोस्ट के लिए एग्जाम हुआ था. एक साल पहले ही इसका रिजल्ट आया था और इसके बाद से सलेक्ट किए गए अभ्यर्थी ज्वाइंन करने की प्रतिक्षा कर रहे हैं पर अभी तक सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है.  

सभी सलेक्ट किए गए कैंडिडेट को कहा गया था कि 8 दिसंबर को ज्वाइन करने का मैसेज आएगा पर अभी तक कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है. हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक ज्वाइंनिंग की जानकारी नहीं दी जाती है तबकर वे लोग ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे.