Bihar News: 'मंत्री का प्रचार किया तो छह इंच छोटा कर देंगे', बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नक्सली पर्चा और धमकी मिलने से दहशत Bihar News: महापर्व छठ को यूनेस्को टैग दिलाने में जुटी भारत सरकार, कई देशों ने दिया साथ का आश्वासन Bihar Teacher News: त्योहारी सीजन में तनख्वाह से क्यों वंचित हैं शिक्षक? जानिए... वजह Bihar Weather: बिहार में अगले 3 दिन भारी बारिश, IMD का अलर्ट जारी मुजफ्फरपुर: पशु व्यवसायी से लूट का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, कैश भी बरामद सरैया बाजार से अयोध्या के लिए 17वां जत्था रवाना, अजय सिंह का हुआ जोरदार स्वागत Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला बड़हरा में माई-बहन सम्मान योजना को मिला जबरदस्त समर्थन, 50 हज़ार से अधिक फॉर्म जमा Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत
1st Bihar Published by: Updated Tue, 03 Aug 2021 12:00:53 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : जनता दल यूनाइटेड को नंबर वन पार्टी बनाने के लिए उपेंद्र कुशवाहा लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं. कुशवाहा राज्य के अलग-अलग जिलों में जाकर जेडीयू के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. कुशवाहा का मकसद है कि संगठन को इस दौरे से मजबूत बनाया जाए और कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच सरकार होने के बावजूद जो गुस्सा या उदासीनता है उसे खत्म करते हुए नई जान डाली जाए.
बिहार दौरे पर निकले कुशवाहा के सामने सबसे बड़ी चुनौती बिहार में बेलगाम अफसरशाही है. उपेंद्र कुशवाहा आज भागलपुर में हैं. कल उन्होंने नवगछिया और कहलगांव का दौरा किया था जहां जदयू कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात के दौरान उन्हें अफसरशाही के खिलाफ ढेर सारी शिकायतें मिली.
नवगछिया और कहलगांव में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में नीतीश सरकार गरीबों के लिए कई योजनाएं चला रही हैं. व्यवस्था में से छेड़छाड़ करने वालों को सरकार कभी नहीं बख्शेगी. कुशवाहा ने कहा कि विकास कार्यों में कुछ अफसर लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसे अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
उपेंद्र कुशवाहा के सामने पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लगातार इस बात की शिकायत कर रहे हैं कि अधिकारी उन्हें तरजीह नहीं देते. बिहार में उनकी पार्टी की सरकार है, बावजूद इसके एक अदना सा अधिकारी भी किसी नेता की बात नहीं सुनता. कुशवाहा के सामने जब ऐसी शिकायतें आ रही हैं तो वह अधिकारियों से सख्ती से निपटने की बात कह रहे हैं.
इतना ही नहीं उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को स्पष्ट मैसेज दिया है कि सरकारी योजनाओं की मॉनिटरिंग करें. जो अधिकारी गड़बड़ी कर रहे हैं उनके बारे में जानकारी इकट्ठा करें और सबूत के साथ उन्हें मुहैया कराएं. ऐसे अधिकारियों पर सरकार कार्रवाई करेगी.
उपेंद्र कुशवाहा ने भागलपुर पहुंचने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को भी संबोधित किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक बार फिर से जनता दरबार कार्यक्रम शुरू किया है. अफसरशाही बेलगाम ना हो इसके लिए खुद मुख्यमंत्री अब सख्ती बरत रहे हैं. गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों पर नकेल कसी जा रही है. ऐसे में निचले स्तर पर जेडीयू के ग्रासरूट वर्कर को भी सचेत रहना होगा.