BEGUSARAI : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बेगूसराय से निकल कर सामने आ रहा है। जहां महज 36 घंटे के अंदर तीन को गोली मारकर घायल कर दिया है। जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि दो का अस्पताल में इलाज चल रहा है। ऐस में अब आज अहले सुबह राजद नेता की गोली मारकर हत्या कर डाली है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह-सुबह बदमाशों ने राजद नेता को गोली मारकर हत्या कर डाली है। जिले के बलिया के मसुदनपुर में अपराधी ने राजद नेता को सोये अवस्था में गोली मारकर हत्या कर डाली।
बताया जा रहा है कि, मृतक आरजेडी नेता अनिरूद्ध चौधरी मधुसूदनपुर के निवासी थे। हत्या की खबर से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या की खबर लगते ही अनिरूद्ध के घर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों के मुताबिक अनिरूद्ध एक सक्रिय नेता थे और काफी मिलनसार भी थे।
बुधवार की रात वो खाना खाकर दलान पर सोए हुए थे। तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई। जब लोग पहुंचे तो अनिरूद्ध मृत अवस्था में थे। और सिर में गोली मारी गई थी। हालांकि अभी तक हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है। क्या सियासी रंजिश में हत्या हुई या फिर हत्या की वजह कुछ और है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। और संदिग्धों से पूछताछ जारी है।
वहीं, इससे पहले अपराधियों ने आपसी रंजिश में एक व्यक्ति को जख्मी कर दिया है। 5 लाख रुपए रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। घायल व्यक्ति का सदर अस्पताल में कराया भर्ती। यह घटना बछवारा थाना क्षेत्र के बहरामपुर पंचायत के सलेमपुर गांव की घटना बताई जा रही है। घायल व्यक्ति की पहचान नीरज कुमार ईश्वर बताया जा रहा है। जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
उधर, इससे पहले मामूली विवाद को लेकर भतीजे ने चाचा को मारी गोली। बीती रात भतीजा ने घटना को दिया अंजाम। शहर के निजी अस्पताल में घायल का चल रहा है इलाज। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुजा गांव का मामला। घायल की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुजा निवासी देवाशीष को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसका इलाज बेगूसराय शहर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।