ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Weather: आज बिहार के इन जिलों में जोरदार बारिश की संभावना, मौसम विभाग की चेतावनी जारी Success Story: पहले प्रयास में UPSC किया पास, 21 की उम्र में बने देश के सबसे युवा IAS; जानिए... अंसार शेख की सफलता की कहानी BIHAR CRIME: स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा, पति-पत्नी और साली गिरफ्तार, अवैध संबंध बना घटना का कारण BIHAR CRIME: बीवी ने आशिक के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या, 20 लाख कैश और जमीन की लालच में रच दिया खौफनाक साजिश Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना फरहदा में कौशल युवा प्रोग्राम प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम, समाजसेवी अजय सिंह ने युवाओं को दिखाई सफलता की राह Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज

बेगूसराय: वैक्सीनेशन सेंटर पर उमड़ी लोगों की भारी भीड़, कुव्यवस्था के कारण बिना कोरोना का टीका लगवाए ही लौटना पड़ा घर

1st Bihar Published by: JITENDRA Updated Sat, 24 Jul 2021 06:31:53 PM IST

बेगूसराय: वैक्सीनेशन सेंटर पर उमड़ी लोगों की भारी भीड़, कुव्यवस्था के कारण बिना कोरोना का टीका लगवाए ही लौटना पड़ा घर

- फ़ोटो

BEGUSARAI: बिहार के 6 करोड़ लोगों को 6 महीने में कोरोना का टीका लगाए जाने का लक्ष्य सरकार ने रखा है। कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था। बिहार सरकार और स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग कोरोना का टीका लगा सके लेकिन बेगूसराय के भगवानपुर में शनिवार को अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला।



जहां सैकड़ों लोग वैक्सीन लगवाने के लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित निरीक्षण भवन और मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी में पहुंचे लेकिन उनकी संख्या इतनी थी की भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया। वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की व्यवस्था नहीं की गयी। जिसके कारण घंटों  हंगामा हुआ और लोग वैक्सीनेशन के लिए मारपीट के लिए उतर गये। टीकाकरण केंद्र की कुव्यवस्था को देखते लोग वापस अपने-अपने घरों की ओर लौटने लगे। वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ इतनी हो गयी की लोग कोरोना के गाइडलाइन का पालन करना भी भूल गये। ना तो लोगों ने चेहरे पर मास्क पहना और ना ही दो गज दूरी का ही पालन किया। कोरोना का टीका लगाने के लिए सेंटर पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। वैक्सीन लगवाने के लिए धक्का-मुक्की करते दिखे।  

    


वैक्सीन लगवान पहुंचे लोगों का कहना था कि कोरोना का टीका लगवाने के लिए वे सुबह से ही आकर बैठे हुए हैं। लेकिन टीका नहीं लगाया गया। लोगों का आरोप है कि वीआईपी और नर्स के परिचित लोगों को आसानी से टीका लगाया गया। जबकि टीका लगाने के लिए हम लोग सुबह से ही भूखे प्यासे यहां बैठे हुए हैं लेकिन इसकी चिंता किसी को नहीं है। जिसका पैरवी और जान पहचान है उन्हें यहां किसी तरह की परेशानी नहीं झेलनी पड़ रही है। वैक्सीन सेंटर की कुव्यवस्था को लेकर लोगों में नाराजगी देखी गयी। यहां की व्यवस्था को देख कुछ लोग तो वैक्सीनेशन सेंटर पर ही हंगामा करने लगे और मारपीट पर उतारू हो गये। वही सैकड़ों लोग बिना टीका लगाए ही घर वापस चले गये।



 भगवानपुर टीकाकरण केंद्र आज कुश्ती का अखाड़ा बन गया जहां सैकड़ों लोग कोरोना का टीका लगवाने आए जरूर लेकिन कुव्यवस्था को देख इन्हें बैरंग लौटना पड़ गया। भगवानपुर चिकित्सा पदाधिकारी सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी इस दौरान हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराते नजर आए। भगवानपुर चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है लेकिन इसे लेकर प्रशासन का सहयोग नहीं मिल पा रहा है। वैक्सीनेशन को लेकर उमड़ रही भीड़ जब तक कंट्रोल नहीं होगी तब तक वैक्सीनेशन का कार्य नहीं किया जा सकता।