सदर हॉस्पिटल में प्रसव के बाद 2 महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, ऑपरेशन थियेटर हुआ सील

1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Sat, 30 May 2020 03:54:34 PM IST

सदर हॉस्पिटल में प्रसव के बाद 2 महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, ऑपरेशन थियेटर हुआ सील

- फ़ोटो

BEGUSARAI:  सदर हॉस्पिटल में बच्चों को जन्म देने वाली दो महिला कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद सदर हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया है. ऑपरेशन थियेटर को सील कर दिया गया है.

28 को दोनों महिलाओं ने बच्चे को दिया था जन्म

बताया जा रहा है कि निमांचदपुर और सिंघौल थाना क्षेत्र की रहने वाले दो प्रेग्नेंट महिला 27 मई को सदर हॉस्पिटल में भर्ती हुई थी. 28 मई को दोनों ने बच्चों को जन्म दिया. इस दौरान महिलाओं का कोरोना सैंपल लिया गया. जिसकी आज रिपोर्ट आई. फिलहाल नवजात बच्चों की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. 

किया था रहा सैनिटाइज

सदर हॉस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर को सील कर दिया गया है. इसको सैनिटाइज करने का काम शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि ऑपरेशन करने के दौरान सभी नर्स पीपीई किट पहनी हुई थी. इससे संक्रमण का खतरा कम है.