बेगूसराय पुलिस ने शरारती देवर को किया अरेस्ट, नशे में भाभी के साथ छेड़खानी करना पड़ा महंगा

बेगूसराय पुलिस ने शरारती देवर को किया अरेस्ट, नशे में भाभी के साथ छेड़खानी करना पड़ा महंगा

BEGUSARAI : बिहार में शराबंदी के बावजूद कई जिलों में धड़ल्ले से शराब का धंधा किया जा रहा है. बेगूसराय में एक देवर को शराब के नशे में अपनी भाभी के साथ छेड़खानी करना महंगा पड़ गया. छेड़खानी की शिकायत के बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए शरारती देवर को अरेस्ट कर लिया. 


घटना बेगूसराय जिले के बखरी थाना इलाके की है. जहां शराब के नशे में धुत देवर को भाभी के साथ छेड़छाड़ करना महंगा पड़ गया. मिली जानकारी के मुताबिक सोनमा गांव में एक बदमाश शराब के नशे में अपनी भाभी को अपशब्द बोल रहा था. वह छेड़खानी भी कर रहा था. इसपर पीड़ित भाभी ने पुलिस में शिकायत कर दी. महिला ने पुलिस को बताया कि शराब के नशे में देवर उसके साथ मारपीट भी कर रहा था. 


महिला की शिकायत मिलते ही फौरन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी देवर को अरेस्ट कर लिया. बखरी थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी देवर सनोज पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है.