1st Bihar Published by: JITENDRA KUMAR Updated Fri, 29 Nov 2019 03:09:53 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: सोना लूट कांड में बेगूसराय पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है. जहां पुलिस ने 14 किलो सोना के साथ सोना लूट कांड के मुख्य आरोपी आकाश कुमार, कंचन पासवान, शिवम कुमार और राजेश कुमार गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि पिछले दिनों स्वर्ण कारोबारी को गोली मारकर अपराधियोम ने 14 किलो 50 ग्राम सोना लूट लिया था. एसपी अवकाश कुमार खुद सोना लूटकांड मामले के उद्भेदन के लिए रात-दिन मॉनेटरिंग कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाई करते हुए 14 किलो सोना के साथ चार अपरधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अलग-अलग घरों से लूटे गए सोना को बरामद किया है.
गौरतलब है कि गढ़हरा के ठाकुरीचक में बाइक सवार बदमाशों ने 12 नवंबर को दिनदहाडे क्रेटा कार सवार दो स्वर्ण कारोबारियों को गोली मारकर घायल कर 14 किलो 50 ग्राम सोना लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. वहीं इस दौरान अपारधियों ने कार के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी थी.