Bihar politics: नीतीश कुमार आज देंगे राज्यपाल को इस्तीफा, कैबिनेट बैठक में सरकार भंग; इस दिन होगा मुख्यमंत्री का शपथग्रहण CM Oath Ceremony: गांधी मैदान में होगा NDA सरकार का भव्य शपथग्रहण, तैयारियां तेज; इन बड़े नेताओं की रहेगी मौजूदगी बीवी के साथ मिलकर प्रेमी ने 21 साल की विधवा को जिंदा जलाया, जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रही पीड़िता सारण में 29 महिला सिपाहियों पर कार्रवाई: इलेक्शन ड्यूटी में लापरवाही पर SSP ने रोका वेतन, 3 दिन के भीतर मांगा जवाब जमुई में 50 हजार का इनामी अपराधी रामधारी तुरी अरेस्ट, पुलिस वैन की चपेट में आकर 3 ग्रामीण घायल दिल्ली में बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मिले जीतन राम मांझी, नई सरकार के गठन पर हुई चर्चा नीतू चंद्रा की छुट्टी: TV पर राजनीति की बात करना पड़ गया भारी, चुनाव आयोग ने स्वीप आइकॉन पद से हटाया दुरंतो एक्सप्रेस से 70 लाख कैश बरामद: झाझा स्टेशन पर RPF–GRP की संयुक्त कार्रवाई Bihar Politics: प्रफुल्ल मांझी चुने गए HAM विधायक दल के नेता, मांझी परिवार से बाहर के लीडर को मिली अहम जिम्मेवारी Bihar Politics: प्रफुल्ल मांझी चुने गए HAM विधायक दल के नेता, मांझी परिवार से बाहर के लीडर को मिली अहम जिम्मेवारी
1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Wed, 27 Nov 2024 07:59:59 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: पहली पत्नी के लिए दूसरी बीवी को पायल देने के बहाने पति मिलने के लिए बुलाया था। जहां धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद से पति फरार हो गया था। घटना के 4 घंटे के भीतर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को तेघड़ा थाना क्षेत्र के मधुरापुर नगर परिषद वार्ड-24 निवास स्थान से दबोचा।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी की यह दूसरी पत्नी थीं। पहली पत्नी और बाल-बच्चा रहते हुए भी उसने दूसरी शादी भवानंदपुर की चमचम से की थी।
बता दें कि पहली पत्नी सुशीला देवी का नैहर समस्तीपुर जिले में है। मंगलवार की देर शाम हुई चमचम देवी की हत्या मामले में आरोपी पति रमेश मोची को गिरफ्तार किया गया। उसकी गिरफ्तारी उस वक्त की गयी जब वह दूसरी पत्नी की हत्या कर पहली पत्नी के घर में सोया हुआ था।
26 नवम्बर को बेगूसराय में वीरपुर थाना क्षेत्र के भवानंदपुर पंचायत के कुशल टोल में एक 22 वर्षीय विवाहिता की हत्या पति ने धारदार हथियार से गला रेतकर कर दी थी। मृतका की पहचान भवानंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर आठ निवासी स्वर्गीय दुखन मोची की 22 वर्षीय पुत्री चमचम कुमारी के रूप में हुई थी। मृतका का ससुराल तेघड़ा नगर परिषद के मधुरापुर वार्ड नंबर 24 में है।
मृतका की मां सुखनी देवी ने थाना में आवेदन देकर बताया कि उसके पति ने पायल देने की बहाने फोन कर चमचम कुमारी को कुशल टोल भवानंदपुर बुलाया और चाकू से गला रेतकर हत्या कर दिया। घटना को अंजाम देकर पति फरार हो गया। वीरपुर पुलिस एवं एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। टीम ने घटनास्थल का सड़क पर गिरे खून का नमूना लिया। साथ ही इस दौरान घटनास्थल के समीप खून से सने चाकू भी बरामद किया।