बेगूसराय : संदिग्ध हालत में मिली लड़की की लाश, जांच में जुटी पुलिस

बेगूसराय : संदिग्ध हालत में मिली लड़की की लाश, जांच में जुटी पुलिस

BEGUSARAI : बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र में शनिवार की रात एक लड़की थी रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गई. रविवार की सुबह उसकी लाश घर के पीछे फंदे से लटकी मिली है.

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है, कुछ लोग इसे प्रेम प्रसंग बता रहे हैं.

वहीं मृतका की मां ने बेटी के साथ रेप का आरोप एक युवक पर लगाया है. मृतका की मां ने बताया जावेद नाम का एक युवक उनकी बेटी को परेशान कर रहा था.  शनिवार की रात जावेद  पिछले दरवाजे से उसके घर में घुस गया और पुत्री के साथ गलत काम किया. जिससे दुखी होकर उसने घर के पीछे आत्महत्या कर ली.