BEGUSARAI : बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर अपराधियों ने घर से खींच कर लगभग 25 वर्षीय युवक की निर्मम पिटाई के बाद गोली मारकर हत्या कर दी. आनन फानन परिजन उसे इलाज के सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हत्या के बाद जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई है.
घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 8 चेड़िया गांव की है. वहीं मृतक की पहचान वॉड संख्या 8 चेरिया गांव निवासी अशोक कुमार सिंह के 25 वर्षीय बेटे सुष्मित सुजान उर्फ बंटी कुमार के रूप में की गई है. मृतक के पिता ने बताया कि बंटी रविवार की देर शाम खाना खाने के बाद घर से निकल कर अपने दरवाजे पर बैठा था. तभी अपराधी आकर उसे खींच कर ले गए और पहले उसकी जमकर पिटाई की फिर बाद में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
इस घटना के बाद ग्रामीणों में पुलिस की संवेदनहीनता को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने घटनास्थल से लेकर सदर अस्पताल तक सुधि लेने की जहमत अब तक नहीं उठाई है. वही भगवानपुर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने घटना से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए बताया कि मामले की अब तक किसी ने जानकारी नहीं दी है. फिलहाल इस घटना की जानकारी ली जा रही है.