बेगूसराय: बारिश के दौरान धराशायी हुआ मकान, गृहस्वामी की मौत, पत्नी समेत बच्चे घायल, गांव में मातम का माहौल

बेगूसराय: बारिश के दौरान धराशायी हुआ मकान, गृहस्वामी की मौत, पत्नी समेत बच्चे घायल, गांव में मातम का माहौल

BEGUSARAI: तेज बारिश के कारण एक मकान धराशायी होकर गिर गड़ा जिसमें दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये। घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के नोनपुर पंचायत की है। अचानक मकान के गिरने से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। 


मृतक की पहचान पिपरा निवासी 65 वर्षीय गीता पासवान के रूप में की गयी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि घर के सभी लोग जब सो रहे थे तभी अचानक तेज हवा के साथ मुसलाधार बारिश होने लगी और इस दौरान मकान की दीवार और छत अचानक गिर पड़ा।



इस हादसे में परिवार के सभी लोग दब गए। ग्रामीणों ने पहुंचकर बच्चे सहित अन्य  लोगों को बाहर निकाला। हालांकि इस दौरान गृहस्वामी की मलबे में दबने से मौत हो गयी। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वही गांव में भी मातम का माहौल है।