BEGUSARAI : बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां ट्रेन ड्राइवर की लापरवाही सामने आयी है। ड्राइवर ने ट्रेन को ओवरसूट करते हुए गाड़ी सिग्नल से आगे बढ़ा दी। जिससे रेल प्रशासन से लेकर यात्रियों तक में हड़कंप मच गया। हालांकि इस घोर लापरवाही के बीच बड़ा रेल हादसा टल गया। रेलवे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तुरंत ट्रेन ड्राइवर और गार्ड को ट्रेन से उतार दिया।
बताया जा रहा है कि तिलरथ जमालपुर डेमू ट्रेन के लोको पायलट के द्वारा नियंत्रण खोने के कारण ट्रेन सिग्नल को ओवरसूट कर गयी।इसके बाद बरौनी-कटिहर रेल खंड के लखमिनियां रेलवे स्टेशन पर कई घंटों तक 73453 तिलरथ-जमालपुर डेमू रूकी रही जिससे यात्रियों का गुस्सा भड़क उठा। लोगों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा किया।
इस संबंध में स्टेशन मास्टर संगम कुमार ने बताया कि तिलरथ-जमालपुर डेमू ट्रेन के ड्राइवर द्वारा लाखो रेलवे स्टेशन पर सिग्नल ओवर सूट किया गया। सिग्नल ओवर सूट करना ड्राइवर के संतुलन में नहीं होने का घोत्तक है और बड़ी लापरवाही है। उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर रेलवे अधिकारी के द्वारा ट्रेन को रोककर दूसरे चालक के द्वारा ट्रेन ऑपरेट करवाने का निर्देश दिया गया। जिसके कारण उक्त चालक एवं गार्ड को गाडी़ से उतार दिया गया। दूसरे चालक और गार्ड सड़क मार्ग से पहुंच रहे हैं जिसके बाद ट्रेन को आगे बढा़या जायेगा।