बेगूसराय में अपराधियों का तांडव, ठेकेदार की गोली मारकर हत्या

बेगूसराय में अपराधियों का तांडव, ठेकेदार की गोली मारकर हत्या

BEGUSARAI : जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार देखने को मिल रहा है। पुलिस अपराधियों के सामने बौनी साबित हो रही है। बेगूसराय में एक बार फिर अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम देते हुए एक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी है। अपराधियों ने देर रात ठेकेदार नीरज कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। 


घटना चकिया इलाके के सिमरिया गांव की है। सिमरिया वार्ड संख्या 2 के रहने वाले नीरज कुमार को अपराधियों ने उस वक्त गोली मार दी जब रात का खाना खाने के बाद वह गांव के ही काली मंदिर के पास कुछ लोगों के साथ बैठे हुए थे। हथियार से लैस लगभग एक दर्जन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। नीरज पहले बैंक की नौकरी किया करता था लेकिन 6 महीने पहले उसने नौकरी छोड़ कर ठेकेदारी करनी शुरू की थी। नालंदा और बेगूसराय में कुछ प्रोजेक्ट के ऊपर वह काम कर रहा था। परिजनों का कहना है उसका किसी के साथ कोई विवाद नहीं है और घटना को किन लोगों ने अंजाम दिया वह बता नहीं सकते। 


घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पुलिस आगे की तहकीकात में जुट गई है। नीरज के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक वह कई संगठनों के साथ भी जुड़ा हुआ था। भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के अलावे वह भारत रक्षा मंच नाम के एक संगठन के बेगूसराय जिलाध्यक्ष के तौर पर भी काम कर रहा था। उसकी हत्या के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है पुलिस के लिए अपराधियों को जल्द पकड़ में एक बड़ी चुनौती बना हुआ है।