BEGUSARAI : बेगूसराय में एक बार फिर अपराधियों का कहर देखने को मिला है, जहां भगवानपुर थाना क्षेत्र के बनवारीपुर पंचायत के सरपंच पति साक्षरता के प्रखंड सचिव रंजन कुमार पर अचानक अपराधियों ने लाडी डंडे से प्रहार कर जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
मामला बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना इलाके का है, जहां दबंगों ने लाठी और डंडे से पीट-पीटकर सरपंच के पति को बुरी तरह जख्मी कर दिया. इस घटना का विरोध करने पर अपराधियों ने लाठी और डंडे से पीटने के बाद लोहे के रोड से जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से मन नहीं भरा तो अपराधी को उसके घर में भी आग लगा दिया.
घायल अवस्था में रंजन कुमार को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है. इस घटना के संबंध में रंजन कुमार ने बताया कि हमारे भाई के खोपड़ी में दस से पंद्रह की संख्या में अपराधियों ने पहुंचकर जिसमें टेंट पंडाल का सामान रखा हुआ था और उस झोपड़ी में आग लगा लगा रहा था. जिसका रंजन कुमार ने विरोध किया. इस पर अपराधियों ने रंजन पर हमला बोलते हुए जमकर लाठी-डंडे से पिटाई कर दिया. इस घटना के बाद भगवानपुर थाने पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.