बेगूसराय में सांसद के घर चोरी, चोरों की करतूत जानकर दंग रह जायेंगे आप

बेगूसराय में सांसद के घर चोरी, चोरों की करतूत जानकर दंग रह जायेंगे आप

BEGUSARAI : बिहार में इन दिनों चोरों के आतंक से लोग परेशान हैं. बेगूसराय में चोरी की एक ऐसी घटना सामने आई है. जिसने सबको हैरान कर दिया. दरअसल राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा के घर पर चोरों ने अपना हाथ साफ़ किया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात जिले के बलिया थाना इलाके की है. जहां मन शेरपुर गांव में चोरों ने राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा के घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर घर का ताला तोड़कर 10 बोरी सोयाबीन लेकर फरार हो गया. सांसद के घर में काम करने वाला एक शख्स ने बताया कि घर में 10 बोरी सोयाबीन रखा हुआ था. सुबह जब उसने दरवाजा खोला तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और वहां से सारे सोयाबीन गायब हैं.


घर पर काम करने वाले व्यक्ति ने फौरन इसकी सूचना सांसद राकेश सिन्हा को दी. उन्होंने पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी. घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बलिया थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस तहकीकात में जुटी हुई है.