Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी छपरा: तालाब में मिली अज्ञात युवक की सिर कटी लाश, हत्या कर बोरे में फेंकने की आशंका
1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Wed, 17 Feb 2021 10:07:39 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : इस वक्त एक ताजा खबर बेगूसराय जिले से सामने आ रही है, जहां एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. जबकि दो अन्य शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मृतक की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में लाया गया है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना इलाके की है, जहां मरसैती पेट्रोल पंप के समीप के भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दो लोग जख्मी हो गए. मिली जानकारी के अनुसार टैंपू ने मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्ति को रौंद दिया जिससे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, दोनों घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने उठा कर आनन-फानन में इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया.
मृतक व्यक्ति की पहचान तेघड़ा थाना अंतर्गत मरसैती दुर्गा स्थान निवासी मुन्नालाल साह का पुत्र संचिन साह के रूप में की गई है. जबकि घायल व्यक्ति की पहचान सूरज कुमार और विनोद कुमार के रूप में की गई. बताया जाता है सचिन साह अपने दो दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने भाई के बेटे का सताइस में भाग लेने बेगूसराय के हरख गांव आ रहे थे.
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ एनएच 28 को जाम कर जम कर विरोध प्रदर्शन किया और मृतक परिजनों को मुआवजा को लेकर हो हंगामा करना शुरू कर दिया. मौके पर एक तेघड़ा थाने के पुलिस पहुंचकर किसी तरह मामला को शांत कराया और परिजनों को तत्काल मुआवजा का राशि उपलब्ध कराया तब जाकर मामला शांत हुआ और उस जगह से जाम को हटाया गया.
इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, जहां एक तरफ सभी लोग घर में काफी खुशी मना रहा था. वहीं अचानक इस घटना के बाद घर में गम के माहौल में तब्दील हो गया. लाल किला थाने के पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.