बेगूसराय में भीषण रोड एक्सीडेंट, एक युवक की मौत, दो लोग हॉस्पिटल में भर्ती

बेगूसराय में भीषण रोड एक्सीडेंट, एक युवक की मौत, दो लोग हॉस्पिटल में भर्ती

BEGUSARAI :  इस वक्त एक ताजा खबर बेगूसराय जिले से सामने आ रही है, जहां एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. जबकि दो अन्य शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मृतक की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल  में लाया गया है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना इलाके की है, जहां मरसैती पेट्रोल पंप के समीप के भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दो लोग जख्मी हो गए. मिली जानकारी के अनुसार टैंपू ने मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्ति को रौंद दिया जिससे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए,  दोनों घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने उठा कर आनन-फानन में इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. 


मृतक व्यक्ति की पहचान तेघड़ा थाना अंतर्गत मरसैती दुर्गा स्थान निवासी मुन्नालाल साह का पुत्र संचिन साह के रूप में की गई है. जबकि घायल व्यक्ति की पहचान सूरज कुमार और विनोद कुमार के रूप में की गई. बताया जाता है सचिन साह अपने दो दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने भाई के बेटे का सताइस में भाग लेने बेगूसराय के हरख गांव आ रहे थे.


इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ एनएच 28 को जाम कर जम कर विरोध प्रदर्शन किया और मृतक परिजनों को मुआवजा को लेकर हो हंगामा करना शुरू कर दिया. मौके पर एक तेघड़ा थाने के पुलिस पहुंचकर किसी तरह मामला को शांत कराया और परिजनों को तत्काल मुआवजा का राशि उपलब्ध कराया तब जाकर मामला शांत हुआ और  उस जगह से जाम को हटाया गया. 


इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, जहां एक तरफ सभी लोग घर में काफी खुशी मना रहा था. वहीं अचानक इस घटना के बाद घर में गम के माहौल में तब्दील हो गया. लाल किला थाने के पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.